कोडरमा, नवम्बर 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने बिजली आपूर्ति को और बेहतर एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में आरडीएसएस (पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना) के तहत कार्य की गति तेज कर दी है। पर्व-त्योहारों के कारण कुछ दिनों से रुका हुआ अतिरिक्त ट्रांसफार्मर और केबिलिंग कार्य अब पुनः प्रारंभ हो गया है। मंगलवार से बिजली विभाग की टीम शहर के विभिन्न शहरी इलाकों में सक्रिय रूप से कार्य में जुटी है। कोडरमा जिले में निजी कंपनी को इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी निभा रही है। परियोजना समन्वयक लक्ष्मण तुरी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में इस वर्ष दिसंबर तक संपूर्ण केबिलिंग कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान यदि किसी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित होगी, तो उसकी पूर्व सूचना जेबीवीएन...