लखनऊ, नवम्बर 29 -- शहरी क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की कमान सपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. अभिषेक मिश्रा को सौंपी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी, लखनऊ महानगर कार्यालय पर लखनऊ महानगर क्षेत्र में आने वाली पांचो विधानसभाओं में चल रहे एसआईआर अभियान पर बैठक हुई। सपा की ओर से नियुक्त किए गए लखनऊ महानगर के प्रभारी, राष्ट्रीय सचिव प्रो. अभिषेक मिश्रा ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बूथ लेवल एजेंटों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान शहर अध्यक्ष फाखि़र सिद्दीकी ने लखनऊ शहरी क्षेत्र में आने वाली पांचो विधानसभाओं में बनाए जा रहे बीएलए आईडी फार्म से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी साझा की। अभियान प्रभारी अभिषेक मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि प्रथम चरण के अभियान की अंतिम तिथि 04 दिसम्बर है। अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इसलिए सभी 30 नवम्बर ...