आगरा, अप्रैल 17 -- शहर में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जल निगम ने कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया है। कार्ययोजना के मुताबिक 29.72 किलोमीटर पानी की पाइप लाइन डाली जाएगी। जिससे 10 हजार से अधिक घरों को जल कनेक्शन दिए जाएंगे। इस पर 29 करोड़ 62 हजार रुपये की लागत आएगी। जिससे शहर के कई प्रमुख इलाकों में पेयजल की सुविधा बढ़ेगी। जल निगम द्वारा नगर पालिका परिषद कासगंज पुनर्गठन पेयजल योजना 2024-25 शुरू कर दी गई है। यह कार्ययोजना 29.62 करोड़ की लागत से शुरू की गई है। जिसमें 29.72 किलोमीटर तक पानी की पाइपलाइन डाली जाएगी। इससे कुल 10242 घरों का जल संयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत वार्ड नंबर 20 तथा वार्ड 9 से कर दी गई है। इसके अतिरिक्त इस योजना में तीन अवर जलाशय धनमील रोड, प्रभु पार्क और सीओ ऑफिस के समीप प्रत्येक 1200 किलो लीटर, चार नए नलकूप शारद...