रांची, मई 22 -- खलारी, संवाददाता। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रख-रखाव के अभाव में बूढ़े हो रहे हैं अधिकतर पेड़, हल्की आंधी- बारिश में भी धराशायी होते नजर आ रहे हैं। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बड़े-बड़े पेड़ के चारों ओर पक्का का निर्माण करना पेड़ गिरने का मुख्य कारण बनता जा रहा है, क्योंकि पेड़ के चारों ओर पक्कीकरण करने से उनके जल स्रोत और प्राकृतिक पोषण दोनों पर खतरा बन जाता है, जिसके कारण हल्की आंधी और बारिश में पेड़ धराशायी हो जाते हैं। इसका ताजा उदाहरण है पिछले दो दिनों में आंधी- बारिश में खलारी- कोयलांचल क्षेत्र में पक्की सड़क के किनारे खड़े पेड़ और चबुतरा के बीच में खड़े पेड़ का काफी संख्या में धराशायी होना है। खलारी के सार्वजनिक स्थल पर पेड़ के नीचे बनाया जाता है चबुतरा खलारी- क...