हजारीबाग, मई 23 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। शहरी इलाके में अधिकतर पेड़ रखरखाव के बगैर बूढ़े हो चले है। इन बूढ़े पेड़ों से खतरा बढ़ने लगा है। तेज हवाओं में पेड़ और उनकी डालियां गिर रही है। इससे बिजली सेवा आए दिन प्रभावित हो रही है। वही पेड़ के सुरक्षा के जिम्मेदार वन विभाग और नगर निगम के अधिकारी को इस ओर ध्यान नहीं है। शहर के झील, अन्नदा चौक से लेकर पीटीसी चौक, संत कोलंबस कॉलेज के आसपास और खासकर एनएच 33 पर कई ऐसे पेड़ है। जो बूढ़े होकर जर्जर हो चुके हैं। इससे राहगीरों का खतरा बना हुआ है। प्री मानसून का दौर शुरू हो गया है। ऐसी बारिश में तेज हवाएं चल रही है। ऐसे में अनेक जगह जर्जर पेड़ टूटने से घंटा मार्ग अवरुद्ध हो जा रहे हैं। वही बिजली के तार टूट कर जमीन पर गिर जा रहे हैं। बिजली के खंभे धराशाई हो जा रहे हैं। गुरुवार को राष्ट्रीय उच्च पथ ...