देवघर, जुलाई 2 -- देवघर,प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला 2025 में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए 2 जुलाई बुधवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक 33 केवी सत्संग फीडर और 33 केवी सत्संग पीएसएस का मेंटनेंस होने के कारण पीएसएस सत्संग से निकलने वाले 11 केवी सत्संग टाउन फीडर , 11 केवी कोरियास फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल देवघर के सहायक विद्युत अभियंता सह एसडीओ लव कुमार ने कहा कि उक्त समय के लिए पीएसएस कॉलेज से 11 केवी बमबम बाबा फीडर का भी मेंटनेंस किया जाएगा। अतः इस अवधिक में पुरनदाहा, सर्किट हाउस, महावीर कॉलोनी, गुलाब बाग, लाल कोठी, बंपास टाउन, बिजली कोठी,देवसंघ, हिरणा, कल्याणपुर, कोरियासा, बसमत्ता, रांगा मोड़, दर्शनियां मोड़, जीएल मोटर, बमबम बाबा कॉलोनी, भुरभुरा मोड़, ...