कोडरमा, सितम्बर 12 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र के बोनाकाली में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी तृतीय घटक) के तहत बने आवासों का लाभ उठाने के लिए एग्रीमेंट करने के बावजूद कई लाभुक अभी तक अपनी निर्धारित राशि जमा नहीं कर रहे हैं। अब ऐसे लाभुकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके एग्रीमेंट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। बोनाकाली में इस योजना के तहत कुल 90 आवास का निर्माण कराया गया था। इनमें से 45 से 50 लाभुकों ने पूरी राशि जमा कर आवास प्राप्त कर लिया है। वहीं, करीब 40 लाभुक आंशिक राशि जमा कर एग्रीमेंट तो करा चुके हैं, लेकिन शेष राशि देने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक ने नगर प्रशासक को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि ऐसे लाभुकों का एग्रीमेंट रद्द किया जाए। यह भी उल्लेखनीय है...