लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार के नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग ने पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए Rs.735.94 करोड़ की धनराशि मंजूर की है। शहरी गरीबों को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में Rs.735.94 करोड़ की धनराशि जारी की है। इसके साथ पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग के तहत यह धनराशि तीन अलग-अलग अनुदान मदों से स्वीकृत की गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग केवल उन्हीं कार्यों में किया जाएगा, जिनके लिए इसे स्वीकृत किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी- 2.0 के तहत बनने वाले प्रत्येक ...