कटिहार, दिसम्बर 25 -- मनिहारी, निस पछुआ हवा तथ कड़ाके की ठंड को देखते हुए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की ओर से नगर क्षेत्र के दो स्थलों पर निःशुल्क अस्थायी आश्रय स्थल का प्रबंध किया गया है। जिसका बुधवार को मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, ईओ अरविंद पासवान ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। मुख्य पार्षद ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए रजिस्ट्री कार्यालय परिसर तथा गंगा तट पर दो निःशुल्क आश्रय स्थल बनाया गया है । 34 बेड लगाया गया है। आश्रय स्थल पर रहने वाले लोगो को रात के समय कंबल,चादर ,स्वच्छ पानी,मच्छरदानी, बिजली तथा निःशुल्क भोजन आदि का प्रबंध किया गया है। मौके पर पर उप मुख्य पार्षद शुभम पोद्दार, कनीय अभियंता रिजवान खान,पूर्व उप मुख्य पार्षद मुश्ताक हुसैन आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...