पटना, जनवरी 19 -- राज्य में शहरीकरण को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए नगर विकास विभाग की ओर से कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसके तहत शहरों से सटे ग्राम पंचायतों, कस्बों और प्रमुख नगरों के आसपास आधुनिक सुविधाओं से युक्त टाउनशिप विकसित की जाएंगी। मेट्रो रेल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुख्य मार्गों के आसपास योजनाबद्ध तरीके से शहरी ढांचा तैयार किया जाएगा। भवन निर्माण से जुड़े कार्यों को भी पारदर्शी और सरल बनाने की दिशा में नई नीति लाई जा रही है। उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री डॉ. विजय कुमार सिन्हा ने विभागीय अधिकारियों को शहरीकरण की गति तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अगले पांच वर्षों में सरकार ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए शहरीकरण के अनुपात को 40 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी शहरीकरण दर 15.6 फी...