बिहारशरीफ, फरवरी 15 -- शहरीकरण को बढ़ावा देने के लिए राजगीर में विकसित होगी टाउनशिप एक हजार एकड़ जमीन की हो रही तलाश टाउनशिप में घर लेने वालों को किया जाएगा आवंटित फोटो : नगर परिषद : राजगीर नगर परिषद का भवन। राजगीर, निज संवाददाता/अनूप कुमार। स्थानीय आयोजन क्षेत्र के अन्दर आधुनिक सुविधाओं से लैस टाउनशिप का विकास किया जाएगा। इसके लिए एक हजार एकड़ जमीन की तलाश शुरू कर दी गयी है। ग्रीन फील्ड एरिया में डाउनशिप बनाने का निर्णय लिया गया है। सरकार से मिले आदेशों के अनुसार इसका निर्माण शहर और नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, बाईपास रोड, रिंग रोड या जिला रोड से 500 मीटर के दायरे में होगा। टाउनशिप का निर्माण कम से कम 700 एकड़ और अधिकतम एक हजार एकड़ वर्ग क्षेत्र में विकसित करने की योजना बनायी गयी है। नगर परिषद राजगीर द्वारा टाउनशिप विकसित करने के लिए शहर के...