कानपुर, दिसम्बर 21 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के लाइफलॉन्ग लर्निंग विभाग के डॉ. मानस उपाध्याय के प्रस्तावित शोध परियोजना को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) ने मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट के रूप में स्वीकृति प्रदान की है। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इस उपलब्धि के लिए डॉ. मानस को बधाई दी। डॉ. मानस ने बताया कि उनकी शोध परियोजना 'आधुनिकता और संयुक्त परिवारों का रूपांतरणः बदलती भूमिकाएं एवं दायित्व' शीर्षक से स्वीकृत हुआ है। जो भारतीय संयुक्त परिवार प्रणाली पर आधुनिकता के प्रभाव, पारंपरिक पारिवारिक संरचना में हो रहे परिवर्तनों व पारिवारिक सदस्यों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों में आए बदलावों का गहन समाजशास्त्रीय अध्ययन प्रस्तुत करेगी। इस शोध परियोजना के लिए 15 लाख दस हजा...