भभुआ, नवम्बर 3 -- (बोली बिहार) 1. राष्ट्रीय औसत से बिहार का शहरीकरण कम है। इससे औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे और रोजगार के अवसरों की कमी जैसी चुनौतियं हैं। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर शहरीकरण से प्रदूषण, भीड़भाड़ और आवास जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। फोटो- देवानंद पटेल 2. बिहार में शहरीकरण की दर बढ़ रही है और यह बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर प्रदान करके सुधार की संभावनाएं प्रस्तुत करता है। पहले भभुआ को नगर का दर्जा था। बाद में मोहनियां और अब हाटा, कुदरा व रामगढ़ शामिल हो गया। फोटो- अजीत कुमार 3. अत्यधिक शहरीकरण के कारण वायु और जल प्रदूषण बढ़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इसके उदाहरण दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगाल सहित अन्य राज्य हैं। जरूरत से ज्यादा शहरीकरण करने से पर्यावरण का खतरा ज्यादा है। फोटो- मुकेश कुमा...