फतेहपुर, नवम्बर 30 -- फतेहपुर। 50 नंबर ओवरब्रिज के मरम्मतीकरण में लगने वाले समय के चलते शहरियों को खासी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। जिसके चलते शहरियों को अब इस पुल के काम के समाप्त होने के साथ ही इससे फर्राटा भरने का इंतजार है। जिससे शहरियों को आए दिन लगने वाले जाम के झाम से निजात मिल सके। साउथ सिटी के लिए आवागमन को बनने वाले 50 नंबर ओवरब्रिज के जर्जर हो जाने के बाद इसको दुरुस्त करवाए जाने के लिए दो माह पूर्व पुल से होने वाले आवागमन को बंद करवा दिया गया था। जिसके बाद से वाहनों का आवागमन शादीपुर रेलवे फाटक व हरिहरगंज ओवरब्रिज से करना पड़ रहा है। लेकिन काम के कच्छप गति से चलने के कारण इसका आवागमन अब तक सुचारू नहीं हो सका जिससे शहरियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। काम करवाए जाने के दौरान पीडब्ल्यूडी द्वारा 55 प्रतिशत काम पूरा होने ...