सिद्धार्थ, नवम्बर 25 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए सोमवार को नगर पालिका बोर्ड की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन चमनआरा ने की। इस दौरान तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में नगर की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए दो नलकूप लगवाने और एक ओवरहेड टैंक बनाने, कोतवाली से टेकधर बाबा मंदिर को जाने वाली सड़क पर टेकधर बाबा मंदिर का भव्य द्वार बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मत से पास किया गया। बैठक में चेयरमैन ने आजादनगर वार्ड में वाटरहेड टैंक और नगर में दो नलकूप लगाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मत से पारित कर दिया गया। इसी तरह अकबरनगर और ईशानगर वार्ड में लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए वाटर एटीएम स्थापित करने का प्रस्ताव सभासद ने दिया। इसके अलावा व...