रांची, अप्रैल 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। शहरवासियों ने बुधवार को पहलगाम में सैलानियों की हत्या के विरोध में मशाल जुलूस निकाल कर गुस्से का इजहार किया। वहीं कई संगठन से संबद्ध लोगों ने कैंडल मार्च निकाला व दीपक प्रज्वलित कर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर जिला की ओर से कचहरी रोड के जयपाल सिंह स्टेडियम से मशाल के साथ आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च शहीद चौक होते हुए मेन रोड के अलबर्ट एक्का चौक पर पहुंचा। जहां पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद विरोधी नारे लगाये। सभी हाथों में आतंक विरोधी नारे लिखी तख्तियां थामे हुए थे। इस मौके पर आयोजित सभा में दिवंगत पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार झारखंड में छिपे आतंकियों को खोज कर बाहर निकाले। दे...