नैनीताल, नवम्बर 18 -- नैनीताल, संवाददाता। सरोवर नगरी को 184 साल पूरे होने पर मंगलवार को तल्लीताल व्यापार मंडल की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न धर्म से जुड़े लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की और शहर की सुख-समृद्धि की कामना की। तल्लीताल व्यापार मंडल अघ्यक्ष मारुति नंदन साह और शहरवासियों ने कार्यक्रम किया। मल्लीताल डीएसए मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित समारोह में कई कार्यक्रम हुए। सिख समुदाय के किशन सिंह और सतनाम सिंह ने अरदास, मुस्लिम समुदाय के मोहम्मद जुएद व दिलशाद ने अल्लाह की इबादत, इसाई समुदाय के पीटर ने बधाई और आचार्य कैलाश सुयाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ कर शहर की खुशहाली की कामना की। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और अनिल ने अपने गीत की प्रस्तुति देकर माहौल खुशनुमा बना दिया। अंत में केक काट...