बिहारशरीफ, जुलाई 17 -- व्हाट्सएप संवाद : शहरवासियों ने कहा-रैंकिंग में सुधार अच्छी बात, पर अभी और सुधार की जरूरत 4 साल में भी फ्लाईओवर का नहीं बनना शहर की सबसे बड़ी कमजोरी रामचंद्रपुर, अलीनगर व सोहसराय क्षेत्र में अब भी बहुत कुछ करना होगा बिहारशरीफ शहर में सारी खुबियां, फिर भी 80वें नंबर पर फोटो : संजय : संजय कुमार सिन्हा, आनंद पथ दिनेश : दिनेश कुमार, गढ़ पर पवन : पवन कुमार पटवा, अलीनगर सुभाष : सुभाष कुमार, झींगनगर कृष्ण : कृष्ण मुरारी, पुल पर भूषण : भूषण पासवान, बड़ी पहाड़ी बबलू : बबलू, नई सराय ममता : डॉ. ममता कौशंबी, रांची रोड अपर इंट्रो : स्वच्छता रैंकिंग में एक साल में बिहारशरीफ शहर में 311 पायदान की सुधार होना बहुत ही अच्छी बात है। लेकिन, इसे संतोषजनक नहीं कह सकते। बिहारशरीफ शहर में सारी खुबियां मौजूद है। यह शहर चारों तरफ से नदियों से घि...