महाराजगंज, अगस्त 8 -- महराजगंज, निज संवाददाता। महराजगंज शहरवासियों के साथ शहर से गुजरने वाले राहगीरों के लिए राहत भरी खबर है। शहर में फ्री-वाईफाई की सुविधा मिलेगी। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर की सड़कें तिरंगे रंग से जगमग हो जाएंगी। इसके लिए नगर पालिका बोर्ड बैठक में सदन ने प्रस्ताव पास कर दिया है। टूटी सड़क और नालियों से निजात मिलने के साथ ही सीसी रोड की सुविधा मिलेगी। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल की अध्यक्षता में गुरुवार को बोर्ड की बैठक हुई। नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में प्रधान लिपिक बैकुंठनाथ यादव ने पूर्व बैठक की कार्रवाई को पढ़कर सुनाकर बैठक शुरू हुई। एजेंडा रक्षा बंधन पर्व पर शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए सदन ने प्रस्ताव पास कर दिया गया। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की पूर्व संध्या यानी 14 अगस्त को शहर ...