अररिया, नवम्बर 13 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में नये विधायक के समक्ष कई प्रमुख समस्याओं के समाधान की चुनौती होगी। इन प्रमुख समस्याओं में जल जमाव, जाम, भलुआ-बाघमारा में पुल निर्माण, एबीसी नहर पर पुल व चकरघट्टा धार पर पुल निर्माण शामिल हैं। बारिश के समय संपूर्ण फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र खासकर सदर रोड कमरभर जलजमाव की समस्या से ग्रस्त रहती है। लोगों को उम्मीद है कि नए विधायक इसे प्राथमिकता देंगे। यातायात जाम से राहत के लिए शहर में दो से तीन स्थानों पर रेलवे लाइन के ऊपर लाइट रेलवे ओवरब्रिज की सख्त आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्र भलुआ-बाघमारा में परमान नदी पर चचरी के सहारे आवाजाही होती है। लोगों की अपेक्षा है कि यहां परमान नदी पर पुल का निर्माण कराया जाए। नहर पर पुल नहीं होने से किसानों को खेतों तक पहुंचने में भारी द...