कोडरमा, नवम्बर 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। श्री कोडरमा गौशाला समिति के तत्वावधान में आज रविवार की शाम सात बजे से शहर के शिववाटिका में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से प्रसिद्ध कवि शिरकत करेंगे और अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को हास्य, शृंगार, वीर और राष्ट्रीय भावनाओं से सराबोर कर देंगे। कवि सम्मेलन का उद्देश्य न केवल मनोरंजन करना है, बल्कि सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक संरक्षण और गौ-सेवा के प्रति जनजागरूकता फैलाना भी है। समिति ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। बॉक्स के लिए ये कवि करेंगे शिरकत कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले प्रमुख कवियों में पं. अशोक नागर (शाजापुर, मध्यप्रदेश), कुंवर जावेद (कोटा, राजस्थान), पवन बाँके बिहारी (क...