अररिया, नवम्बर 8 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष व नप के चाणक्य कहे जाने वाले स्वर्गीय अरविंद यादव की 14वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित एक सादे समारोह में नगर परिषद के पार्षदों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों एवं परिजनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने स्व. यादव के योगदानों को याद करते हुए कहा कि वे नगर परिषद के कार्यों के संचालन में निपुण, ईमानदार एवं शहरवासियों के सच्चे हितैषी थे। उनके कार्यकाल में नगर परिषद ने कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया था, जिसका लाभ आज भी जनता उठा रही है। लोगों ने कहा कि उनके व्यवहार और नेतृत्व क्षमता को शहरवासी आज भी याद करते हैं। इस अवसर पर उनकी ध...