मुंगेर, जून 2 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह रविवार को अपने जन सवांद कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याएं सुनने और दूर करने के लिए नगर परिषद जमालपुर के वार्ड नंबर एक स्थित दौलतपुर में एक सभा की। तथा यहां वार्डवासियों की पानी, बिजली, सफाई, सड़क, सुरक्षा, सरकारी योजनाओं का लाभ सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। वार्डवासियों ने बारी बारी से वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया। जिसपर विधायक ने सभी समस्याओं को सुनकर, संबंधित अधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा कि आपकी समस्याएं जल्द हल की जाएंगी। इसके लिए संबंधित व विभागीय अधिकारियों से पुन: जाकर बात करेंगे। इधर, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद साईं शंकर ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो निश्चित ही माई बहिन मान योजना के तहत Rs.2500 प्रति माह जरूरतमंद महिलाओं क...