भभुआ, अप्रैल 7 -- हाटा शहर में छह और प्याऊं स्थापित करा रहा है नगर पंचायत प्रशासन नल-जल योजना की पाइप क्षतिग्रस्त, टोंटी टूटकर बन गई अनुपयोगी (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। नगर पंचायत प्रशासन ने शहरवासियों को प्यास बुझाने के लिए प्याऊं व नल-जल योजना से संरचना तैयार की है। चापाकल भी गाड़े गए हैं। लेकिन, अधिकतर नल-जल योजना की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई है और उसकी टोंटी टूटकर अनुपयोगी बन गई है। शहर में फिलहाल तीन ही प्याऊं स्थापित है। हालांकि छह प्याऊं स्थापित करने के लिए छह जगहों पर काम चल रहा है। कुछ दिनों में इससे भी पानी मिलना शुरू हो जाएगा। चापाकलों की भी संख्या पर्याप्त नहीं है। जलस्तर खिसकने से कुछ चापाकलों से कम पानी मिल रहा है और कुछ मरम्मत के अभाव में बंद हो गए हैं। शहरवासियों राजेंद्र प्रसाद व इब्राहिम अंसारी का कहना है कि शहर में प...