बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- शहररवसियों को डिस्प्ले बोर्ड से मिलेगी मोहल्ले की जानकारी 300 जगहों पर लगाया गया मोहल्ला डिस्प्ले बोर्ड हर वार्ड के पांच स्थलों पर लगाया बोर्ड, नगर निगम की पहल फोटो: डिस्प्ले बोर्ड: नगर निगम द्वारा लगाया गया डिस्प्ले बोर्ड। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। अगर आप शहर के मोहल्ले से अंजान है तो किसी से मोहल्ले का नाम पूछने की जरूरत नहीं है। बस सड़क के दाये-बाये निहारना होगा और स्पष्ट हो जायेगा। जी हां मोहल्ले के नाम का बोर्ड लगाकर सार्वजनिक कर दिया गया है। यह पहल नगर निगम द्वारा की गयी है। नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में मोहल्ला डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है। नगर निगम के क्षेत्र के 51 वार्डो को मिलाकर कुल 300 जगहों पर मोहल्ले व गांवों की नाम का डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है। बोर्ड पर मोहल्ला, मेयर, उपमेयर समेत वार्ड पार्षद ...