चतरा, जुलाई 13 -- इटखोरी प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा द्वारा दिव्यांग बच्चों के सर्वेक्षण कर सरकार के योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकार मित्र पंकज कुमार द्वारा पंचायत के स्कूल, आंगनबाड़ी, सार्वजनिक स्थानों से सर्वेक्षण का कार्य एवं उन बच्चों से किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने उनके अधिकार एवं सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही लोगों को दिव्यांगता एहसास प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं उनके अक्षमताओं का महसूस कराया जा रहा है और लोगों से उन बच्चों के लिए दया और दान के स्थान पर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जोर दिया जा रहा है। उनके अंदर छिपी हुई प्रतीभा को निखारने के लिए सहयोग करने, समावेशी शिक्षा, दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र, दिव्यांग के लिए किट वितरण योजना, आरक्षण से संबंधित जानकारी दी जा रही है। इस कार्यक्रम का म...