पाकुड़, दिसम्बर 4 -- महेशपुर। प्रखंड के शहरग्राम पंचायत सभागार में गुरुवार को ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जलसहिया रुक्मिणी देवी के द्वारा मुखिया सुजाता हेंब्रम की उपस्थिति में की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हर घर के बच्चों को स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने के लिए हमें बच्चों को खाना खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से अपने हाथों के उंगलियों, नाखूनों और कलाइयों की साफ करने के प्रति जागरूक करना है। सही तरीके से हाथ धोने से बीमारियों से बचाव होता है। इससे डायरिया, दस्त ,पेट दर्द, कुपोषण और चमड़े इत्यादि की बीमारियों से बचाव हो सकती है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कुएं के पास गंदा नहीं करना चाहिए। क्योंकि कुआं के पास जो गंदा पानी जमा होता है। उसके निकासी के लिए हमें सोख्...