पाकुड़, अक्टूबर 4 -- महेशपुर। एक संवाददाता गांधी जयंती के अवसर पर प्रखंड के शहरग्राम पंचायत भवन में मुखिया सुजाता हेम्ब्रम की अध्यक्षता में ग्राम विकास योजना-2026-27 (जीपीडीपी) के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा स्वच्छता की शपथ लेकर की गई। विशेष ग्राम सभा में मुख्य रुप से पूर्व की लंबित योजनाओं की समीक्षा की गई। लंबित व अधुरे पड़े योजनाओं के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। ग्राम विकास योजना-2026-27 (जीपीडीपी) को लेकर विचार-विमर्श कर कार्य योजना तैयार की गई। पंचायत की स्वयं की आय बढ़ाने के उपायों को लेकर चर्चा की गई। मौके पर शहरग्राम पंचायत की मुखिया सुजाता हेम्ब्रम, जल सहिया रुक्मिणी देवी, पंचायत सचिव सौरभ सुमन, पंचायत सहायक सपन साह उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...