पाकुड़, अगस्त 1 -- पाकुड़/हिरणपुर। हिरणपुर थाना क्षेत्र से बुधवार को गायब हुए तीन माह का नवजात बच्चे को घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को पाकुड़ के शहरकोल से सकुशल बरामद कर लिया गया है। बच्चे को अपने गोद में लेने के बाद माता-पिता के आंखों में खुशी के आंसू झलक रहे थे। जानकारी के अनुसार हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य मार्ग में शहरकोल स्थित एक निजी क्लीनिक के सामने रोता हुआ बच्चा क्लिनिक संचालक को मिला। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दी। चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने कब्जे में लिया और सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले गई। वहां चिकित्सकों ने बच्चे का स्वास्थ्य जांच किया। चूंकि बुधवार को ही एक बच्चा चोरी की घटना हिरणपुर में घटित हुई थी। इसे ध्यान में रखते हुए इसकी जानकारी हिरणपुर थाना प्रभारी को दी गई। थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने तुरंत ...