खगडि़या, अगस्त 21 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि मानसी प्रखंड अन्तर्गत पूर्वी ठाठा पंचायत के वार्ड नंबर 06 अन्तर्गत शिव मंदिर के पास स्कूल, हाईस्कूल, कॉलेज निर्माण संघर्ष समिति,पूर्वी ठाठा का एक बैठक आहूुत की गई। ।बैठक मे स्कूल, हाईस्कूल व कॉलेज निर्माण संघर्ष समिति ,पूर्वी ठाठा के अध्यक्ष ललित कुमार मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय, शहरकुंडी एवं चैधा बांध को छात्र व छात्राओं के हित को देखते हुए आगे की शिझा प्राप्त करने के लिए दोनो विद्यालय को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनाने की मांग को रखी। साथ ही साथ प्राथमिक विद्यालय चैधा बांध ,गंगा किनारे एवं पासवान टोला मे चारदीवारी निर्माण कार्य कराने का भी मांग को रखी। सर्वसम्मति से अध्यक्ष ललित कुमार मिश्रा के द्वारा रखे गये प्रस्ताव को पारित किया गया। शहरकुंडी वार्ड नंबर एक मे पडता है। पंचायत मुख्यालय से 2 किल...