मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में अभ्यर्थी अपनी पसंद का शहर, तिथि और समय स्लॉट चुन सकेंगे। दो अलग-अलग परीक्षाओं के लिए आयोग ने यह मौका दिया है। 13 नवंबर की रात 10 बजे तक जूनियर इंजीनियर और 17 से 21 नवंबर तक सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी अपनी पसंद के स्लॉट का चयन कर सकते हैं। आयोग ने निर्देश दिया है कि अभ्यर्थी द्वारा दिया गया विकल्प अंतिम माना जाएगा। चयनित स्लॉट में आगे कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा के भीतर स्लॉट चयन नहीं करते हैं तो किसी भी शहर में उन्हें उपलब्ध स्लॉट आवंटित कर दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी कोई दावा नहीं कर सकते हैं। जूनियर इंजीनियर की 3 से 6 दिसंबर तक होनी है परीक्षा जूनियर इंजीनियर की 3 से 6 दिसंबर तक परीक्षा होनी है। ...