इस्लामाबाद, जुलाई 9 -- पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन्स पीआईए भयंकर नकदी संकट से जूझ रही है। ऐसे में शहबाज शरीफ सरकार ने उसे बेचने का प्लान फाइनल कर दिया है। इस साल की चौथी तिमाही में कंपनियां पीआईए खरीदने के लिए बोली लगाएंगी। चौंकाने वाली बात यह है कि जिन कंपनियों को एयरलाइन्स की बोली के लिए योग्य रखा गया है, उनमें से तीन सीमेंट उद्योग से जुड़ी हुई हैं। बुधवार को एक्सप्रेस ट्रिब्यून में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के निजीकरण आयोग बोर्ड ने मंगलवार को चार स्थानीय कंपनियों को पीआईए के अधिग्रहण के लिए बोली लगाने के योग्य घोषित किया।पिछली बार नाकाम रहा था प्रयास पाक सरकार ने पिछले साल भी पीआईए को बेचने की कोशिश की थी, लेकिन वह प्रयास विफल रहा। उस समय कंपनी का बही-खाता 45 अरब रुपये घाटे में था। सरकार ने PIA की न्यूनतम कीमत 85.03 अरब रु...