नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तनावपूर्ण रिश्ते पिछले कुछ महीनों में चरम पर पहुंच चुके हैं। अब इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। तालिबान के एक अधिकारी की माने तो पाकिस्तानी सेना के प्रमुख आसिम मुनीर के नेतृत्व में सेना, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की चुनी हुई सरकार को एक तरफ धकेलकर यूं कहें तो दरकिनार कर, काबुल के साथ जानबूझकर टकराव बढ़ाने में लगी हुई है। दरअसल, सितंबर-अक्टूबर में पाकिस्तान ने तालिबान-शासित अफगानिस्तान के आंतरिक इलाकों पर हवाई हमले और गोलाबारी की। रिपोर्टों के मुताबिक, काबुल के पूर्वी बाहरी इलाकों और पक्तिका प्रांत के कुछ हिस्सों में बमबारी हुई, जिसमें महिलाओं-बच्चों समेत दर्जनों निर्दोष नागरिक मारे गए। सितंबर-अक्टूबर की इन झड़पों में 250 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। इन घटनाओं के बाद सीमा पर कई दिनों तक गो...