इस्लामाबाद, अगस्त 20 -- पाकिस्तान सरकार ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस महीने के अंत में चीन की यात्रा करेंगे, जहां वे बहुप्रतीक्षित चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के दूसरे चरण (चरण II) का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी योजना और विकास मंत्री अहसन इकबाल ने दी, जिन्हें सीपीईसी का नोडल मिनिस्टर भी नियुक्त किया गया है। इस यात्रा को दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को और गहरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इकबाल ने कहा, "प्रधानमंत्री की आगामी यात्रा CPEC-II की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक होगी, जिसमें दोनों पक्ष स्पष्ट प्राथमिकताओं को तय करेंगे और ठोस, मापनीय परिणामों पर सहमति बनाएंगे।"SCO शिखर सम्मेलन में भागीदारी आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री शरीफ 31 अगस्त से 1 सितंबर तक बीजिंग में आयोजित ह...