वाशिंटगन।, सितम्बर 26 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से मुलाकात की। बैठक से पहले ट्रंप ने दोनों मेहमानों की प्रशंसा करते हुए उन्हें महान नेता बताया। पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, "आज हमारे पास एक महान नेता आ रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल। फील्ड मार्शल भी एक महान इंसान हैं और प्रधानमंत्री भी। दोनों यहां आ रहे हैं और शायद इस समय इस कमरे में ही हैं।" यह बैठक हाल ही में अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हुए व्यापार समझौते के बाद हुई है। कुछ दिन पहले दोनों नेता न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के दौरान संक्षिप्त रूप से मिले भी थे। ट्रंप और पाकिस्तान के रिश्तों में यह निकटता इसलिए भी उल्लेखनीय है ...