मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। चंडीगढ़ से एक करोड़ रुपये की शराब की खेप कंटेनर में अहियापुर के शहबाजपुर इलाके के धंधेबाजों ने मंगाई थी। पुलिस ने शहबाजपुर गांव के दो शराब धंधेबाजों को चिह्नित किया है। केस में शराब धंधेबाज सोनू और सूरज को नामजद आरोपित बनाया गया है। अहियापुर थाना के दारोगा सैयद अब्दुल रिजवान अकरम ने एफआईआर में स्पष्ट किया है कि शराब लदे कंटेनर को जब रोका गया तो शहबाजपुर के दोनों शराब धंधेबाज गाड़ी से कूदकर भाग गए। दोनों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर वे फरार हो गए। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि सोनू और सूरज इस इलाके में सक्रिय शराब धंधेबाजों के बड़े सिंडिकेट से जुड़े हैं। दोनों के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की गई लेकिन, दोनों पकड़ में नहीं आए। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही स...