भागलपुर, अगस्त 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड 40 के शहबाजनगर मोहल्ले में सड़क और नाला का निर्माण नहीं होने से जलजमाव होने की समस्या से इलाके के लोगों को जल्द ही निजात मिल सकती है। कुछ दिन पूर्व ही हिन्दुस्तान अखबार ने बोले भागलपुर अभियान के तहत इलाके की समस्या को प्रमुखता से उजागर किया था। इसके बाद नगर निगम इसको लेकर सक्रिय हुआ है। इसके लिए नगर निगम की विशेष टीम समस्या का स्थलीय निरीक्षण करेगी। निरीक्षण की रिपोर्ट निगम के अभियंता को सौंप कर योजना तैयार कराएगी। उक्त बातें नगर निगम के सिटी मैनेजर विनय प्रसाद यादव ने कही। उन्होंने स्थानीय लोगों से यह भी अपील की है कि लोग नगर निगम कार्ययोजना संबंधित समस्याओं की शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि यानी वार्ड पार्षद के माध्यम से नगर निगम को आवेदन देकर समस्या से निजात की मांग ...