नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- वीकेंड के वार पर सलमान खान ने घरवालों से कहा कि वो लोग इतने वक्त से साथ रह रहे हैं। अब सबको एक दूसरे का गेम समझ आ गया हो। घरवालों ने हां में जवाब दिया। इसके बाद गौरव खन्ना से सलमान खान ने अमाल के गेम को लेकर बात की। गौरव ने कहा कि अमाल जब कुछ कर देते हैं तो वो दूसरे पर डाल देते हैं। साथ ही, अमाल की जब किसी से लड़ाई होती है तो वो शाम तक सॉरी बोलकर उसके दोस्त बन जाते हैं।गौरव और शहबाज की बात पर क्या बोले सलमान सलमान खान ने गौरव से कहा कि उन्होंने बहुत चतुराई से जनता को अमाल का गेम बताया। फिर सलमान ने कहा कि ये उन्होंने शहबाज के जरिए किया है। इसके बाद सलमान कहते हैं, "गौरव और शहाबज मिलकर अमाल की बुराई.मेरा मतलब बातें कर रहे थे, अच्छा ट्विस्ट था ये।"सलमान ने पूछा- पूरे खानदान में यही ट्रेट है क्या? सलमान की बात सुनकर श...