नई दिल्ली, फरवरी 20 -- बिग बॉस 13 के घर में नजर आईं शहनाज गिल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी इस वेकेशन की झलक भी अपने फैंस को दी है। शहनाज गिल ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में शहनाज गिल किसी बीच पर मौजूद हैं। उन्होंने एक ट्विस्ट के साथ स्विमसूट पहना है। फैंस ने इन तस्वीरों पर आपत्ति जताई है। वहीं, कुछ लोग शहनाज गिल को ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोगों ने उनकी तुलना उर्फी जावेद से की है।शहनाज ने शेयर कीं तस्वीरें शहनाज गिल ने इन तस्वीरों में ब्लैक स्विमसूट पहना हुआ है। वहीं, स्विम सूट के ऊपर उन्होंने बटन खोलकर डेनिम शॉर्ट्स पहने हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ओसियन एयर, सन किस्ड हेयर और बॉन्डी फ्लेयर! शहनाज की ये तस्वीरें ऑस्ट्रेलिया की बॉन्डी बीच की हैं। क्या बोल...