नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- शहनाज गिल पानी कम पीती हैं इससे बचने का उन्होंने इंट्रेस्टिंग तरीका निकाला है। वह नॉर्मल पानी की जगह ब्लैक वॉटर पीती हैं। उनका कहना है कि यह महंगा है तो उन्हें लगता है कुछ एक्सपेंसिव शरीर में जा रहा है। यह काला दिखता है तो कॉफी समझकर पी लेती हैं। शहनाज ने यह भी बताया कि वह घर पर एल्कलाइन वॉटर का फिल्टर लगवा रही हैं अब इससे बाल धोया करेंगी।इस वजह से पीती हैं ब्लैक वॉटर शहनाज गिल कर्ली टेल्स शो पर थीं। यहां उन्होंने ब्लैक वॉटर पीने की इंट्रेस्टिंग वजह बताई शहनाज बोलीं, 'मैं इसे सिर्फ शूट्स के दौरान पीती हूं। यह उतना महंगा नहीं है। एल्कलाइन वॉटर है। इसमें मिनरल्स होते हैं, ऐसा मैंने सुना है। मैं पानी बहुत कम पीती हूं लेकिन अगर यह महंगा होगा तो मुझे लगेगा कि मेरे शरीर में कुछ महंगा जा रहा है तो मुझे ये पीना है।'बताई ब...