नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- शहनाज गिल इन दिनों अपनी पंजाबी फिल्म एक कुड़ी के लिए खबरों में बनी हुई है। हाल में फिल्म थिएटर में रिलीज हुई जिसे देखने के बाद ऑडियंस इमोशनल हो गई। शहनाज ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कॉमेडियन भारती सिंह को थिएटर में फिल्म द्केहते हुए रोते देखा जा सकता है। इस वीडियो में ऑडियंस भी नजर आ रही है जो इस फिल्म को शानदार बता रही है। शहनाज ने सलमान खान के साथ बिग बॉस 19 के मंच पर इस फिल्म को प्रमोट भी किया है।रोने लगीं भारती सिंह शहनाज गिल ने अपनी फिल्म का एक रिव्यू वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सबसे पहले थिएटर में भारती सिंह नजर आती हैं जो सीन देखकर रोने लगती हैं। आगे उन्होंने ऑडियंस से ये फिल्म जरूर देखने को कहा। शहनाज ने कैप्शन में भी अपनी ऑडियंस से इस प्यारी फिल्म को थिएटर में देखने की बात कही है। View this post ...