ललितपुर, नवम्बर 12 -- इस बार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत गिन्नौट बाग में आयोजित कार्यक्रम की रौनक कुछ अलग ही रही। शहनाई की मधुर धुन से पूरा पांडाल गूंजता रहा। वर और वधू पक्ष के लोगों ने मंडप के नीचे हंसी ठिठोली करते हुए वैवाहिक रश्मे निभाईं। फिर विभाग की ओर से परोसे गए स्वादिष्ट व्यंजनों का उन्होंने लुफ्त उठाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' अंतर्गत बुधवार को लक्ष्य 330 के सापेक्ष गिन्नौट बाग में 332 जोड़ों का विवाह हुआ। आयोजन स्थल को बेहतरीन तरीके से सजाया गया। साथ ही बायोमेट्रिक मशीन व फेस रीडर के माध्यम से जोड़ों का पहली बार सत्यापन हुआ। आयोजन में पूरे विधिविधान से धार्मिक रीतिरिवाजों के साथ नवयुगलों का विवाह और निकाह कराया गया। अग्नि के सात फेरों संग, कुबूल-कुबूल के बोल भी सुनाई...