इटावा, जून 7 -- यूपी के इटावा से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां कचहरी परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक-युवती ने भगवान को साक्षी मानकर एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी रचा ली। इस शादी में न शहनाई बजी, न अग्नि के सात फेरे हुए, सिर्फ भावनाओं का आदान-प्रदान और जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया गया। वहीं, ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मढ़ैया दिलीप नगर का रहने वाला 23 साल भोले शंकर और बिहार की रहने वाली 22 वर्षीय पन्ना कुमारी पिछले 10 महीनों से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों की मुलाकात दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम के दौरान हुई थी। जब परिवार वालों ने उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, पन्ना भोले से मिलने के लिए बिहार से इटावा पहुंच गई। शुक्रवार को दोनों कोर्ट मैरिज करने के इरादे से कचहरी पहुंचे लेकिन लड़की के परिजन ...