फिरोजाबाद, दिसम्बर 11 -- जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को रहना रोड स्थित आरआरएस रिसोर्ट में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिनमें शहनाई के बीच 56 जोड़े सात फेरे लेकर एक दूजे के होंगे। इनमें मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी कराया जाएगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा गरीब और असहाय परिवार की बेटियों की शादी कराने के लिए आवेदन मांगे थे। इसके बाद तहसील और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से जांच कराई गई। जिनमें 56 युवक युवतियां पात्र पाए गए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती ने बताया कि नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों से आवेदन मांगे गए थे। पहले यह कार्यक्रम टूंडला में आयोजित होने वाला था, लेकिन किसी कारण से स्थगित कर दिया गया। अब शुक्रवार को सामूहिक विवाह समारोह में 50 से अधिक युवक-युवतियों की...