फतेहपुर, मई 20 -- फतेहपुर। शादी अनुदान योजना का लाभ अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग की गरीब बेटियों के हाथ पीले करने के लिए विभाग ने आवेदनों की प्रक्रिया शुरु कर दी है। शहनाईयों, रीति रिवाजों और सात फेरों की रश्मों के साथ 1098 बेटियों की शादी संपन्न होंगी। पात्रों को 20 हजार की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जनपद में चालू वित्तीय वर्ष के लिए शादी अनुदान योजना का लक्ष्य मिल चुका है। जिसके तहत सामान्य व अनुसूचित वर्ग की गरीब बेटियों के हाथ पीले करने के लिए विभाग ने कार्रवाई शुरु कर दी है। पूर्व की तरह ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन किया जाएगा। योजना में अनुसूचित जाति की 786 व सामान्य वर्ग की 312 बेटियों का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्र में 46 हजार व नगरीय क्षेत्र में 56 से कम होने वाले पात्रों को योजना से 20 हजार की एकमुश्त राशि खातों में प्रदान की...