किशनगंज, मई 13 -- विगत 9 मई की रात महिला को घर के बाहर बुलाकर एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार आरोपी ने महिला की हत्या कर शव झील किनारे दफना दिया बहादुरगंज, निज संवाददाता। रविवार को बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टंगटंगी गांव के पास झील किनारे तलाकशुदा तीस वर्षीया दरकशा की निर्मम तरीके से हत्या कर लाश जमीन के अंदर दफनाने से जुड़े मामले में गिरफ्तार आरोपी ने हत्या के कारण का खुलासा कर दिया है। थानाध्यक्ष निशिकांत कुमार के अनुसार महिला हत्याकांड का गिरफ्तार आरोपी कोचाधामन के सोंथा निवासी शहनवाज आलम ने पुलिस की पूछताछ में हत्या की बात कबूल करते हुए इसके पीछे के कारणों पर से पर्दा हटाया। आरोपी पर शादी करने एवं अन्य मामलों को लेकर दबाब बनाने के कारण शहनवाज ने अपने एक मित्र के साथ मिलकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या मामले में गिरफ्तार ...