बदायूं, जून 21 -- उघैती, संवाददाता। शहद व्यापारी के साथ मारपीट और लूटपाट के मामले में पुलिस ने संभल जिले के दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटला दौलत निवासी प्रियांशु शर्मा शहद का व्यापार करते हैं। मुकदमे में आरोप है कि संभल जिले की बिलारी कोतवाली के गांव धरोरा निवासी राहुल शर्मा, मुनीश शर्मा और दो अज्ञात लोगों ने उनसे शहद खरीदा था। काफी दिनों तक खरीदारी चलती रही, लेकिन बाद में आरोपियों ने भुगतान देने से इनकार कर दिया। रिश्तेदारों के माध्यम से प्रयास करने पर चार अप्रैल को आरोपियों ने उन्हें कस्बा उघैती में अपने एक रिश्तेदार के यहां बुलाया। आरोप है कि वहां चारों लोगों ने उ...