बांका, जुलाई 1 -- बांका। निज प्रतिनिधि। अब बांका जिला शहद उत्पादन का हब बनेगा। इसके लिए सरकार की ओर से कई योजनाओं की शुरूआत की गई है। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एकिकृत बागवानी मिशन के तहत मधुमक्खी पालन एंव मधु उत्पादन योजना स्वीकृत की गई है। मधुमक्खी पालन के लिए किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। ये योजना राज्य के सभी जिलों में लागू की गई है। इसको लेकर चालू वित्तीय वर्ष में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन के लिए योजना स्वीकृत की गई है। इसमें किसानों को मधुमक्खी बक्सा, छत्ता, मधु निष्कासान यंत्र एवं कंटेनर पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जायेगा। इसमें मधुमक्खी बक्से की इकाई लागत चार हजार रूपये है। इस पर 2 हजार का अनुदान मिलेगा। मधुमक्खी छत्ते की लागत 2000 रूपये है। इस पर मधुमक्खी पालन करन...