लखीमपुरखीरी, नवम्बर 17 -- जिले के एक समूह की महिलाओं को मधुमक्खी पालन (शहर उत्पादन) से जोड़ने के लिए राज्य स्तर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण बांदा जिले में शुरू हो रहा है। इसमें भाग लेने के लिए खीरी जिले से 50 महिलाओं की टीम बांदा के लिए रवाना की गई। यह महिलाएं तीन दिनों तक वहां प्रशिक्षण लेकर मास्टर ट्रेनर बनेंगी। इसके बाद जिले में लौटकर समूह की अन्य महिलाओं को मधुमक्खी पालन को प्रेरित करते हुए प्रशिक्षण देंगी। महिलाओं को बस से बांदा के लिए रवाना किया गया। मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने, समूह की महिलाओं को इससे जोड़ने के लिए शासन ने राज्य स्तर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया। यह प्रशिक्षण बांदा जिले में 16 से 18 नवम्बर तक चलेगा। खीरी जिले के पलिया ब्लाक की 50 महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। शनिवार को बस से महिलाओं ...