पटना, जुलाई 23 -- सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने शहद उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बुधवार को शहद उत्पादक समितियों की बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इसके लिए मिशन मोड में काम करें। उन्होंने शहद के आधुनिक प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में राज्य की शहद उत्पादक समितियों ने भाग लिया। मंत्री ने शहद का उत्पादन बढ़ाने और राज्य से बाहर उसका विपणन करने की अपील की। उन्होंने शहद उत्पादकों की समस्याएं भी सुनीं। बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि प्रखंड स्तरीय शहद उत्पादक सहकारी समितियां न केवल ग्रामीण विकास में मदद कर रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भर किसान-आत्मनिर्भर बिहार के सपने को भी साकार कर रही हैं। राज्य में अब तक मधुमक्खी पालन, शहद उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन योजन...